
स्थानान्तरित धनराशि अपने बैंक खाते में पाकर पीड़ित द्वारा किया गया भदोही पुलिस का हृदय से धन्यवाद
उत्तर प्रदेश भदोही जनपद में हो रहे साइबर अपराध की रोकथाम हेतु अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना को किसी पीड़ित व्यक्ति के साथ हुए धोखाधड़ी या सोशल साइट के दुरुपयोग पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त के क्रम में वादी मुकदमा श्री आशुतोष कुमार पुत्र जगद बहादुर सिंह निवासी रोही थाना उंज जनपद भदोही द्वारा साइबर क्राइम थाना भदोही पर सूचना दिया गया कि कोरियर सर्विस के नाम पर वादी मुकदमा के बैंक खाता से 729426 रूपये का साइबर फ्रॉड किया गया । सूचना पर साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा तत्समय ही मु0आ0सं0-08/2025 धारा 316(2),318(4) व 66D आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए नि0 संतोष श्रीवास्तव साइबर थाना ,का0 कन्हैया कुमार सिंह द्वारा पूर्व में ₹500000/-( पांच लाख रूपये) की धनराशि को पीड़ित के खाते में वापस कराया गया था पुनः 100000 (एक लाख रूपये)पीड़ित के खाते में वापस कराया गया । पीड़ित द्वारा अपने खाते से गयी धनराशि को वापस पाकर पुलिस अधीक्षक भदोही व साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भदोही पुलिस की भूरि- भूरि प्रशंसा की गयी ।
साइबर फ्रॉड के बचने के लिए सावधानिया-
1.साइबर फ्रॉड होते ही तत्काल 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें ।
2.किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई एप डाउनलोड़ न करें ।
3.वर्क फ्राम होम,शेयर ट्रेडिंग करने से पहले सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ही उपयोग करें ।
4.कृपया किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा पैसों की मांग किये जाने पर अच्छे से जाँच ले एवं अपने खाते का बैलेंस चेक कर ले, किसी के बहकावे में न आये ।
5.अज्ञात व्यक्ति/अज्ञात मोबाइल नम्बर द्वारा भेजी गयी लिंक को क्लिक न करें ।
*साइबर क्राइम पुलिस टीम भदोही*
1.निरी0 संतोष श्रीवास्तव क्राइम पुलिस थाना जनपद भदोही ।