Homeक्राइमUncategorizedसीएचसी गोपीगंज का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

सीएचसी गोपीगंज का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

अस्पतालों में पर्याप्त साफ-सफाई सहित मरीजों को उत्तम चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराते हुए अच्छा व्यवहार करने का डीएम ने दिया निर्देश

दवा पर्ची पर डॉक्टर द्वारा डिटेल विवरण के साथ दवा सेवन विधि का भी हो उल्लेख

उत्तर प्रदेश भदोही जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने सुबह 9:15 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपीगंज का औचक निरीक्षण किया। बिना बताये गायब डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एमओआईसी आशुतोष पांडेय एवं चिकित्सक स्वप्निल सिंह के साथ जन औषधि केंद्र,ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड, पुरूष वार्ड, प्रसव कक्ष,एक्सरे कक्ष का अवलोकन व निरीक्षण कर आवश्यक साफ-सफाई सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिया। भर्ती मरीजों व तीमारदारों से हाल-चाल पूछते हुए प्राप्त चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली। अनुपस्थित डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जन औषधि केंद्र के बाएं गली की तरफ खुलने वाले छोटे गेट पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे बंद कराने का निर्देश दिया।

डीएम ने मरीज पर्ची काउंटर पर कर्मियों को पर्चे पर मरीज का नाम, उम्र, पूरा पता, मोबाइल नंबर पूर्ण विवरण भरने व पर्ची पर मुहर भी लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि डॉक्टर द्वारा पर्चे पर दवा के पूर्ण विवरण सहित जांच इत्यादि का भी विवरण लिखें, और अपनी हस्ताक्षर व मोहर भी लगाएं। दवा वितरण कर्मियों द्वारा दवा देते समय मरीजों को पूर्ण जानकारी दें की दवा किस किस टाइम और कैसे खाना है। बाहर की दवा लिखे जाने पर संबंधित डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने एमओआईसी को निर्देशित किया कि प्रसव के बाद धात्री महिला को कम से कम 24 घण्टे अवश्य एडमिट किया जाय जिससे उनकी पर्याप्त देखभाल व आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि आशाओं को प्रेरित व प्रोत्साहित करते हुए संस्थागत प्रसव को बढ़ाया जाए।

जिलाधिकारी ने एमओआईसी को सख्त निर्देश दिया कि सभी वार्डो में साफ-सुथरी बेड चद्दर पर्दा, लाउन्ड्री कार्य सुनिश्चित करते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त निर्देशित किया कि ओपीडी समय 8 से 2 बजे तक अवश्य रहे। इमरजेंसी वार्ड व शिफ्टवार लगाए गए डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी अपने निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। सभी डॉक्टर अपने ड्यूटीरत चिकित्सालय क्षेत्र में ही आवास पर रहे, आवश्यक काम से जनपद छोड़ने हेतु लिखित अनुमति लेकर ही जाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
74 %
2.4kmh
100 %
Sun
31 °
Mon
29 °
Tue
30 °
Wed
31 °
Thu
30 °

Most Popular