
सुशासन पर सवाल भदोही जिले में विकास की एक तस्वीर , रास्ते में लगा पानी , नंगी बिजली की तारे

आपको बताते चले कि भदोही जनपद के मुख्यालय से सटा ज्ञानपुर के नंदापुर गांव में जाने वाली रास्ते में लगा पानी , घरों के ऊपर लटकता नंगी बिजली की तारे भदोही के विकास की कहानी बया कर रही है , उसी नंदापुर गांव के पत्रकार विशाल शर्मा का कहना है डीएम के आदेश होने के बाद भी नहीं किया जा रहा रोड का कार्य।

बरसात का समय है नंगी बिजली की जर्जर तारे कब टूट अगर पानी में गिर गई तो गांव में करेंट से कितनी जाने चली जाएंगी जबकि पूरे राज्य के गांव गांव में पैक केवल लग गया है लेकिन इस गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही गांव वालो पर भारी पड़ सकती है।
भदोही प्रशासन के अधिकारी इसे संज्ञान में ले कर तत्काल गांव वालो की समस्याओं का निदादन करना चाहिए।विकास के नाम पर भदोही की ए तस्वीर बहुत कुछ बया करती है।