Homeक्राइमUncategorized1500वें जश्न-ए-विलादत-ए-मुस्तफा के अवसर पर दावत-ए-इस्लामी इंडिया का सेवा कार्य

1500वें जश्न-ए-विलादत-ए-मुस्तफा के अवसर पर दावत-ए-इस्लामी इंडिया का सेवा कार्य


✍️ सीआर एस न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता  ए के फारूखी

भदोही दावत-ए-इस्लामी इंडिया के शोबा GNRF ने 1500वें जश्न-ए-विलादत-ए-मुस्तफा के शुभ अवसर पर ब्लॉक ज्ञानपुर भदोही के सरकारी अस्पताल में गरीबों और मरीजों में फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मरीजों और गरीबों की मदद करना और उनके स्वास्थ्य की देखभाल करना था। GNRF मुल्क के विकास और खुशहाली के लिए इस तरह के सामाजिक कार्य निरंतर करता रहता है।

इस मौके पर GNRF के राजकीय मैनेजर आरिफ खान, डिवीजन मैनेजर आलम अत्तारी, डिस्ट्रिक्ट सुपरवाइजर गौस रजा, और अन्य पदाधिकारी जैसे नियाज अत्तारी, ऐनुल अत्तारी, सैफ अत्तारी, अमान अत्तारी, कैश अत्तारी ने उपस्थित होकर अस्पतालों और अनाथालयों में मौजूद मरीजों, बच्चों और जरूरतमंद व्यक्तियों में प्यारे आका की विलादत की खुशी में फल और तोहफे वितरित किए।

इस कार्यक्रम के माध्यम से दावत-ए-इस्लामी इंडिया ने समाज में सेवा और सहानुभूति का संदेश फैलाया। यह आयोजन न केवल प्यारे आका की विलादत की खुशी का प्रतीक था, बल्कि समाज के सभी वर्गों के प्रति सहानुभूति और सेवा का भी प्रतीक था।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
70 %
2.1kmh
7 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular