Homeक्राइमUncategorized20 जून से गोरखपुर से पटना दौड़ती दिखेगी वंदे भारत, पीएम मोदी...

20 जून से गोरखपुर से पटना दौड़ती दिखेगी वंदे भारत, पीएम मोदी दिखा सकते है हरी झंडी

CRS NEWS

रेलवे के अफसरों का कहना है कि 26 हजार करोड़ से हवाई जहाज जैसी सुविधा वाली 200 स्लीपर वंदे भारत तैयार की जा रही हैं। इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने दो वित्तीय वर्ष में वंदे भारत के और 3200 कोच तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इन कोचों से वर्ष 2027 तक कम से कम आठ कोचों वाली 400 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें को तैयार करने की तैयारी

बंदे भारत का गोरखपुर से पटना चलने वाला रूटीन समय सारणी आया सामने

वंदे भारत गोरखपुर से सुबह 6.20 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.30 बजे पटना पहुंचेगी।वापसी में 2.25 बजे चलकर रात 9.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गोरखपुर।गोरखपुर से पटना तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ेगी।बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद वंदे भारत को 20 जून से दौड़ाने की तैयारी है।पटना में वंदे भारत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं।वंदे भारत गोरखपुर से सुबह 6.20 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.30 बजे पटना पहुंचेगी।वापसी में 2.25 बजे चलकर रात 9.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

दो महीने पहले गोरखपुर और बेतिया दौरे पर आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी गोरखपुर से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा कर चुके हैं।उसी आदेश के क्रम में यह निर्णय लिया गया है।नई वंदे भारत के संचलन को लेकर अब रेलवे प्रशासन ने रखरखाव,मरम्मत और सफाई-धुलाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र के पीछे वंदे भारत के डिपो निर्माण का भी प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्द ही इस पर भी मुहर लग जाएगी।

गोरखपुर से दिल्ली और आगरा के बीच स्लीपर वंदे भारत के अलावा वाराणसी के रास्ते प्रयागराज सहित कुल सात वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना है।आने वाले दिनों में मुख्यालय गोरखपुर सहित लगभग सभी प्रमुख रूटों पर अब वंदे भारत ट्रेनें ही चलाई जाएगी।

संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में गोरखपुर से दिल्ली के बीच भी गुलाबी रंग की स्लीपर वंदे भारत जल्द चलेगी।रेलवे के अफसरों का कहना है कि 26 हजार करोड़ से हवाई जहाज जैसी सुविधा वाली 200 स्लीपर वंदे भारत तैयार की जा रही हैं। इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने दो वित्तीय वर्ष में वंदे भारत के और 3200 कोच तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इन कोचों से वर्ष 2027 तक कम से कम आठ कोचों वाली 400 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें तैयार हो जाएंगी। यह सभी कोच इंटीग्रल कोच फैक्टी (आइसीएफ) चेन्नई, रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) कपूरथला और माडर्न कोच फैक्ट्री राय बरेली में बनाए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
91 %
1.3kmh
66 %
Sat
31 °
Sun
33 °
Mon
32 °
Tue
31 °
Wed
31 °

Most Popular