
जनपद भेदोंही
भदोही स्थानीय रिपोर्टर
2012 में थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत मोहर्रम के जुलूस निकालने के दौरान अपने दर्जनों लोगों के साथ मिलकर वबाल करते हुये सड़क को जाम कर दिया था और तोड़फोड़, आगजनी, घरों में पथराव ट्रेनों में पथराव कर खूब मचाया गया था आतंक
अपनी पहचान छिपाने के लिए बाजार रुस्तम खां के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा कर कई वर्षों से अपने घर में रह रहा था शमीम
भदोही कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरे बाज़ार का है बता दें कि सन् 2012 में मुहर्रम जुलूस निकालने को लेकर काफी बवाल हुआ था जिसमें पूरा शहर जल उठा था. बवाल इतना बढ़ा कि हिन्दू मुस्लिम होने लगा और तो और हिन्दू इलाकों में उपद्रवियों द्वारा खूब ताण्डव किया गया था. अपर पुलिस अधीक्षक IPS शुभम अग्रवाल ने बताया कि अभियुक्त शमीम पुत्र हाफिज अंसारी द्वारा 2012 में थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत मोहर्रम के जुलूस निकालने के दौरान अपने दर्जनों लोगों के साथ मिलकर वबाल करते हुये सड़क को जाम कर दिया था और तोड़फोड़, आगजनी, घरों में पथराव ट्रेनों में पथराव कर खूब आतंक मचाया गया था. उक्त प्रकरण में थाना भदोही पर मु0अ0सं0 275/2012 धारा 147/148/149/332/336/307 भा0द0वि0, 152 रेलवे एक्ट, 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसे मुखबिर की सूचना पर बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया है.