Homeत्यौहारभदोही में शुक्रवार को बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया...

भदोही में शुक्रवार को बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का पर्व

इस्लामी कैलेंडर के रबी उल अव्वल माह की 12 तारीख को सुबह से ही विभिन्न मोहल्लों से निकाले गए जलूस

मक्का और मदीना की झांकियां रही विशेष आकर्षण का केंद्र

✍️सीआर एस न्यूज़ भदोही संवाददाता वसीम आलम

भदोही में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस्लामी कैलेंडर के रबी उल अव्वल माह की 12 तारीख को मनाए जाने वाले इस पर्व पर सुबह से ही विभिन्न मोहल्लों और में जुलूस निकाले गए।

भदोही में दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक जुलूस का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने हाथों में हरे इस्लामी झंडे लिए। वे पैगंबर मोहम्मद साहब के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहरा रहे थे। कुछ स्थानों पर जुम्मे की नमाज के बाद भी जुलूस निकाले गए।

जुलूस में मक्का और मदीना की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। श्रद्धालु नारे-ए-तकबीर के साथ पैगंबर साहब की शान में नातें पढ़ते हुए चल रहे थे। मौलाना और उलेमा ने लोगों को पैगंबर मोहम्मद साहब के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।

भदोही में उत्सवी माहौल रहा। लोगों ने घरों पर हरे झंडे लगाए। कई स्थानों को रोशनी और झालरों से सजाया गया। शाम को जलसे और तकरीर का आयोजन हुआ। जिसमें मौजूद रहे विधायक जाहिद बेग, आफताब अंसारी, बदरे आलम, चिराग कपड़ा वाले, कैसर परवेज, आरिफ सिद्दीकी, हबीब खान, सेराज खान, अतहर अंसारी, नजरू नेता, और सभी मानिंद लोग मौजूद रहे प्रशासन का बहुत बड़ा सहयोग रहा

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
70 %
2.1kmh
7 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular