अभोली ब्लॉक के सदलू वीर गांव में किसानों का छह दिन से जारी धरना तहसीलदार के आश्वासन पर किसानों ने किया स्थगित
भदोही, शुक्रवार 05 सितम्बर 2025
✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता श्याम शुक्ला
अभोली ब्लॉक के सदलू वीर गांव में किसानों का छह दिन से जारी धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया। भारतीय किसान संयुक्त मजदूर यूनियन के अध्यक्ष श्यामधर यादव के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन में किसानों ने 21 सूत्री मांगें प्रशासन के सामने रखी थीं।
शुक्रवार को मौके पर पहुंचे भदोही तहसीलदार मिश्रीलाल ने किसानों से वार्ता की और उनकी मांगों का ज्ञापन प्राप्त किया। तहसीलदार के आश्वासन पर किसानों ने धरना स्थगित कर दिया।
धरना समाप्त करते समय किसानों ने तहसीलदार मिश्रीलाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर ऐसे अधिकारी पहले मौके पर आ गए होते तो आंदोलन पहले ही खत्म हो गया होता।
धरने के दौरान किसानों ने नेशनल हाईवे 731 बी के निर्माण में दब गई नालियों व पुलियों को दुरुस्त कराने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज पर स्थायी चिकित्सक की तैनाती, सरायकसराय रेलवे स्टेशन से हरदुआ गांव के लिए अंडरपास या ओवरब्रिज बनाने, और जादूपुर शेरपुर गोपलहा गांव निवासी 72 वर्षीय प्रभाकर तिवारी की सांड से हुई मौत पर मुआवजा देने जैसी मांगों पर जोर दिया था।
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को दोबारा शुरू करेंगे।