
मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश जनपद भदोही को नवम्बर 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए निर्धारित लक्ष्य के अंतर्गत “टीबी मुक्त भदोही” का संकल्प लेकर जिला प्रशासन कर रहा सतत् प्रयास

एसीएमओ डॉ.ओ.पी. शुक्ला द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों को वितरित की गई पोषण पोटली
भदोही . मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश जनपद भदोही को नवम्बर 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए निर्धारित लक्ष्य के अंतर्गत “टीबी मुक्त भदोही” का संकल्प लेकर जिला प्रशासन सतत् प्रयासरत है। इसी क्रम में जिलाधिकारी शैलेष कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जनपद स्तर पर विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण सहायता प्रदान की जा रही है।
प्रभारी अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ. ओ.पी. शुक्ला द्वारा अपने द्वारा गोद लिए गए दो टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उन्हें नियमित दवा सेवन, संतुलित आहार एवं सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन हर संभव सहायता हेतु तत्पर है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर टीबी रोग को जड़ से समाप्त करना है।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विवेक श्रीवास्तव सहित क्षय रोग विभाग की टीम एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने टीबी मरीजों को समय पर दवा सेवन और पौष्टिक भोजन के महत्व के विषय में जागरूक किया। जिला प्रशासन द्वारा जनपद वासियों से अपील की गई कि टीबी रोग से संबंधित लक्षणों की अनदेखी न करें। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं और मुफ्त इलाज का लाभ उठाएं। साथ ही, “टीबी हारेगा – देश जीतेगा” के संकल्प को साकार करने में प्रशासन का सहयोग करें।