
उत्तर प्रदेश लखनऊ
योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की तारीफ करना सपा की बागी विधायक पूजा पाल को मंहगा पड़ गया। बागी विधायक को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
बता दें उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक पूजा पाल ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस नीति की तारीफ की थी. सपा विधायक पूजा पाल ने ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर चर्चा के दौरान कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कि मेरे पति राजू पाल की अतीक अहमद के गैंग ने प्रयागराज में हत्या कर दी थी। हाल में पूजा पाल ने विधानसभा सत्र के बीच योगी आदित्यनाथ को न्याय दिलाने और अतीक अहमद समेत गैंग को मिट्टी में मिलाने के लिए धन्यवाद कहा था।
उधऱ, सपा विधायक पूजा पाल द्वारा सीएम योगी की तारीफ़ पर मंत्री संजय निषाद ने कहा, जो दिल में होता है, वो बाहर आ ही जाता है, ये सच है. मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.