
सभी विकास खण्डों में नामांकन का लक्ष्य निर्धारित करने और उसे अगस्त माह में ही प्राप्त करने के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश जनपद भदोही में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शैलेश कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विकास चौधरी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में हुए कार्यों का संक्षिप्त ब्यौरा जिला अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम छात्र उपस्थित की समीक्षा की और विकासखंड अभोली औराई को कम उपस्थिति पर चेतावनी दी तथा कहा कि आगामी माह में 80% से कम उपस्थिति स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने छात्र उपस्थिति बढ़ाने पर विभिन्न उपस्थित सदस्यों के विचार भी लिए। आउट ऑफ स्कूल छात्रों की विद्यालय में उपस्थित नामांकन पर भी विस्तार से चर्चा जिला अधिकारी द्वारा की गई इसके अलावा उन्होंने सभी विकास खण्डों हेतु नामांकन का लक्ष्य निर्धारित करने और उसे अगस्त माह में ही प्राप्त करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। इसके पश्चात उन्होंने कायाकल्प के अंतर्गत हो रहे कार्यों की भी समीक्षा की तथा अवशेष पड़े कार्यो को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विकासखंडों के खंड विकास अधिकारियों को जन्म प्रमाण पत्र जल्द बनवाए जाने के संबंध में कार्य में तेजी लाने के लिए भी कहा। अकादमी टीम को संबंध संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना शासन एवं प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इस हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं अन्य उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करते हुए नवाचारों को प्रोत्साहित करें जिससे छात्र नवीनतम तकनीकी और उत्कृष्ट शिक्षा की गुणवत्ता के साक्षी बन सके। इस अवसर पर समस्त विकास करो के खंड शिक्षा अधिकारी समस्त जिला समन्वयक राज्य संदर्भ दाता समूह के तीनों सदस्य एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।