पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए बच्चों की शुरू की तलाश मिली सफलता
✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता श्याम शुक्ला
BHADOHI पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत भदोही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना औराई क्षेत्र से गुम हुए तीन नाबालिग बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
ज्ञात हो कि दिनांक 02 सितम्बर 2025 को औराई क्षेत्र निवासी वादी व उसके मित्रों के तीन नाबालिग पुत्र अचानक घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। इस सूचना पर थाना औराई में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम सक्रिय हुई। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी औराई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए बच्चों की तलाश शुरू की।
जांच-पड़ताल में यह जानकारी मिली कि बच्चे बाल कल्याण सुधार गृह नागपुर में हैं। तत्पश्चात पुलिस टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बच्चों की पहचान कराई और उन्हें सकुशल बरामद कर आज दिनांक 04 सितम्बर को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया।
अपने गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर आभार जताया। वहीं क्षेत्रीय जनमानस भी पुलिस टीम की सराहना कर रहा है।