Homeबड़ी ख़बरेंऔराई डीपो से चार अलग-अलग रुटों पर नई रोडवेज बसों को हरी...

औराई डीपो से चार अलग-अलग रुटों पर नई रोडवेज बसों को हरी झंडी

✍️भदोही ज्ञानपुर सीआरएस न्यूज वरिष्ठ संवाददाता ए के फारूखी


वाराणसी औराई से जनपद मे धन तुलसी ,सेमराध धाम , दुर्गागंज ,अकोढी रोही तक चार नई बसों का संचालन शुरू

ज्ञानपुर,भदोही:- जिले में यात्रियों की सुविधा के लिए चार नई बसों का संचालन शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन विभाग ने यह सौगात जिले को दी है। 30 अगस्त को औराई रोडवेज परिषद में सांसद विनोद बिंद और विधायक दीनानाथ भास्कर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां से नई बसें चार अलग-अलग मार्गों पर चलेंगी।

पहली बस वाराणसी से औराई होते हुए धन तुलसी तक जाएगी। दूसरी बस वाराणसी-औराई होते हुए सेमराध धाम तक चलेगी। तीसरी बस वाराणसी-औराई से दुर्गागंज और चौथी बस वाराणसी-औराई से अकोढी रोही तक का सफर तय करेगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडे ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की मांग पर यह बसें शुरू की गई हैं। पहले लोगों को बाबा विश्वनाथ धाम जाने के लिए गोपीगंज या ज्ञानपुर बस स्टैंड जाना पड़ता था। अब इन बसों के शुरू होने से यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में रोडवेज विभाग के अधिकारी और ड्राइवर भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
69 %
2.7kmh
41 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular