Homeबड़ी ख़बरेंगन्ना बकाया को लेकर बजाज समूह की तीन चीनी मिलों पर मुकदमा...

गन्ना बकाया को लेकर बजाज समूह की तीन चीनी मिलों पर मुकदमा दर्ज

बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल्स लिमिटेड गोला गोकर्णनाथ के प्रबंध निदेशक , अधिशासी , मुख्य वित्त अधिकारी और डीजीएम लीगल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 और 61(2) समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज

✍️सीआरएस न्यूज़ लखीमपुर खीरी से पीयूष दीक्षित

लखीमपुर खीरी। जनपद की बजाज ग्रुप की तीन चीनी मिलों पर गन्ना मूल्य बकाया चुकाने में लापरवाही बरतने के मामले में संबंधित गन्ना विकास समितियों के सचिवों ने गोला कोतवाली, सदर कोतवाली और पलिया थाने में मुकदमे दर्ज कराए हैं। सहकारी गन्ना समिति गोला के सचिव बलवंत चौधरी की तहरीर पर बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल्स लिमिटेड गोला गोकर्णनाथ के प्रबंध निदेशक अजय कुमार शर्मा, अध्यासी नीरज बंसल, मुख्य वित्त अधिकारी सुनील कुमार ओझा और डीजीएम लीगल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 और 61(2) समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि चीनी मिल ने 9 नवंबर 2023 को पेराई सत्र शुरू किया और 16 मार्च 2024 तक करीब 137.99 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की, जिसका मूल्य 50,681.84 लाख रुपये हुआ, लेकिन नियमानुसार 14 दिन में भुगतान नहीं किया गया।
गन्ना विभाग की ओर से कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी बकाया चुकता नहीं हुआ। जिला गन्ना अधिकारी, उप गन्ना आयुक्त लखनऊ और गन्ना एवं चीनी आयुक्त उत्तर प्रदेश तक ने निर्देश जारी किए, यहां तक कि आयुक्त स्तर से 41,375.13 लाख रुपये का वसूली प्रमाण पत्र भी मिल के खिलाफ जारी किया गया, फिर भी भुगतान की स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
तारीख 29 अगस्त तक गोला चीनी मिल पर 23,247.14 लाख रुपये बकाया दर्ज था। इसी आधार पर सचिव बलवंत चौधरी ने गोला कोतवाली में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी एसआई देवेंद्र कुमार सिंह को सौंपी है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
32.1 ° C
32.1 °
32.1 °
58 %
2.6kmh
38 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular