Homeबड़ी ख़बरेंजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार ज्ञानपुर का निरीक्षण

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार ज्ञानपुर का निरीक्षण

✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता  श्याम शुक्ला की रिपोर्ट 

डीएम व एसपी ने स्वयं कैदियों को चश्मा पहनाकर यह दिया संदेश कि समाज का हर वर्ग स्वास्थ्य सुविधाओं का हकदार

भदोही। जिलाधिकारी शैलेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बुधवार को संयुक्त रूप से जिला कारागार ज्ञानपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने क्लीनिक, परिसर, कार्यालय, बैरकों, रसोई घर व मेस आदि की साफ-सफाई का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जेपी हॉस्पिटल, जंगीगंज द्वारा आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में 30 कैदियों को नि:शुल्क चश्मा वितरित किया गया। डीएम व एसपी ने स्वयं कैदियों को चश्मा पहनाकर यह संदेश दिया कि समाज का हर वर्ग स्वास्थ्य सुविधाओं का हकदार है। इस पहल का नेतृत्व जेपी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. रत्नेश पाण्डेय ने किया।

अधिकारियों ने महिला व पुरुष बैरक सहित किशोर बैरक का भी निरीक्षण किया। रसोई में बन रही अरहर की दाल, चावल, सरसों के तेल की गुणवत्ता की जांच की तथा कैदियों से भोजन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। महिला बैरक में कैदियों को फल व बिस्कुट वितरित किए गए।

“एक जनपद एक उत्पाद” योजना के अंतर्गत कालीन बुन रहे कैदियों की कला को डीएम व एसपी ने सराहा। उन्होंने कैदियों द्वारा तैयार किए गए सीता समाहित एवं प्राकृतिक दृश्य जैसी कालीनों का अवलोकन कर उनके प्रयासों की प्रशंसा की।

जिलाधिकारी ने कारागार अधीक्षक अभिषेक सिंह को निर्देशित किया कि आगामी अक्टूबर में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले में कैदियों द्वारा तैयार कालीनों की प्रदर्शनी हेतु विशेष स्टॉल लगाने की तैयारी की जाए।

निरीक्षण के दौरान पेयजल, शौचालय, डिस्पेंसरी व मुलाकाती पंजिका का भी अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने साफ-सफाई व बेहतर प्रबंधन पर जोर देते हुए कारागार प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
70 %
2.1kmh
7 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular