तेज रफ्तार बाइक से टक्कर, सुरेश बिंद गंभीर रूप से घायल
रविवार 24 अगस्त 2025, भदोही श्याम शुक्ला की रिपोर्ट
भदोही। सुरियावां कोतवाली क्षेत्र के अभिया गांव निवासी शोर्य प्रताप सिंह अपनी टीवीएस राइडर बाइक से करीब 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रहे थे। इसी दौरान गौरा साधन सहकारी समिति से सदलू बीर बाजार की ओर आ रहे सुरेश बिंद अचानक बाइक की चपेट में आ गए।
तेज रफ्तार टक्कर से सुरेश बिंद गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख जीवन ज्योति अस्पताल, भदोही रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया। वहीं चालक शौर्य प्रताप सिंह को भी पुलिस ने स्थानीय दुर्गागंज थाने पर बैठा रखा है। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसा करने वाले चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला और कड़ी कार्रवाई की मांग उठी।
हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, जबकि परिजन इलाज में जुटे रहे।