Homeबड़ी ख़बरेंदुर्गागंज से गोपीपुर मार्ग पर कीचड़ का अंबार, स्कूली बच्चे और राहगीर...

दुर्गागंज से गोपीपुर मार्ग पर कीचड़ का अंबार, स्कूली बच्चे और राहगीर बेहाल

भदोही संवाददाता श्याम शुक्ला की रिपोर्ट

भदोही, बुधवार 27 अगस्त 2025।
जनपद भदोही के अभोली विकासखंड अंतर्गत दुर्गागंज बाजार से मिश्रनपुर होते हुए गोपीपुर जाने वाली मार्ग पर इन दिनों कीचड़ और फिसलन लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। सड़क पर जमा गंदगी और मिट्टी के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। विशेषकर स्कूली बच्चों को रोजाना आवागमन के दौरान भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। अभिभावक भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

स्थानीय निवासी अंकित गौड़, अमित, संजय गौड़ और सुनील ने बताया कि इस मार्ग से सैकड़ों लोग रोजाना बाजार, स्कूल और अन्य कामों के लिए गुजरते हैं। लेकिन नेशनल हाईवे 731 बी के निर्माण कार्य के दौरान सड़क किनारे फेंकी गई मिट्टी और कचरे की वजह से यह रास्ता दलदल में बदल गया है। बारिश होने पर यह कीचड़ और भी खतरनाक हो गया है। लोग फिसलकर गिरने से चोटिल भी हो रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढों और कीचड़ की वजह से वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार दोपहिया वाहन कीचड़ में फंस जाते हैं। यही नहीं, आसपास के दुकानदारों और स्थानीय निवासियों का जीवन भी प्रभावित हो रहा है।

लोगों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि तत्काल सड़क से कचरे और मिट्टी को हटाया जाए तथा समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि आवागमन सुगम हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
69 %
2.7kmh
41 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular