
श्याम शुक्ला की खास रिपोर्ट
🔥 भदोही से बड़ी खबर 🔥
भदोही जनपद में लंबे समय से एक ही कुर्सी से चिपके लेखपालों पर आखिरकार गिरी डीएम की गाज। कई सालों से एक ही जगह पर कुंडली जमाए बैठे लेखपालों का स्थानांतरण आदेश जारी होते ही पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है।

लोगों का कहना है कि वर्षों से एक ही जगह पर टिके रहने की वजह से लेखपालों की पकड़ इतनी मजबूत हो गई थी कि शिकायतें होना आम बात हो गई थी। अब डीएम के इस फैसले को जनहित की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
👉 सवाल उठ रहा है कि अगर वर्षों से ये खेल चल रहा था तो अधिकारी अब तक चुप क्यों थे❓
👉 क्या अब आमजन के कार्य बिना चक्कर लगाए समय से पूरे होंगे❓
👉 या फिर सिर्फ कुर्सी बदली जाएगी और मनमानी जारी रहेगी❓
डीएम के इस फैसले ने साफ कर दिया है कि अब लापरवाही और मनमानी करने वालों पर नकेल कसी जाएगी।
⚡ भदोही की जनता को अब इंतजार है—क्या सच में सिस्टम बदलेगा या फिर वही पुरानी कहानी दोहराई जाएगी…