✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता श्याम शुक्ला की रिपोर्ट
भदोही। जनपद भदोही में नवयुवक पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक , अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल तथा जिलाधिकारी शैलेष कुमार की कार्यशैली इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। यह युवा प्रशासनिक टीम सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए जिले को अपराध मुक्त बनाने और विकास की ओर गति देने में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व में पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। फ्लैग मार्च, पैदल गश्त और त्वरित कार्रवाई से जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय स्तर पर तुरंत समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
इसी क्रम में जिलाधिकारी शैलेष कुमार स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास योजनाओं की गहन समीक्षा कर रहे हैं। हाल ही में डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार ज्ञानपुर का निरीक्षण कर साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधाओं और एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत कालीन निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने कैदियों की प्रतिभा को सराहते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने पर बल दिया।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन और पुलिस की इस नई टीम की पारदर्शिता और जवाबदेही से जनता का विश्वास बढ़ा है। जनता को लग रहा है कि भदोही अपराध मुक्त होकर विकास की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है।