Homeबड़ी ख़बरेंभदोही पुलिस ने गुम 14,30,000 कीमत की मोबाइल बरामद कर 102 ...

भदोही पुलिस ने गुम 14,30,000 कीमत की मोबाइल बरामद कर 102 मोबाइल स्वामियों को लौटाए

भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान

जनसुनवाई और डायल 112 के माध्यम से शिकायत प्राप्त होते ही मोबाइल के IMEI नंबर और अन्य विवरण दर्ज कर त्वरित कार्रवाई

✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता  श्याम शुक्ला


भदोही, 05.09.2025

गणेश चतुर्थी और बारावफात पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत जनपद भदोही में 102 गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे गए। इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग ₹14,30,000 है।

अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के मार्गदर्शन में सभी थानों के कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा CEIR पोर्टल, जनसुनवाई और डायल 112 के माध्यम से शिकायत प्राप्त होते ही मोबाइल के IMEI नंबर और अन्य विवरण दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की गई। लगातार समीक्षा और फॉलो-अप के परिणामस्वरूप अधिकतम मोबाइल की बरामदगी संभव हो पाई।

बरामद मोबाइल फोन रिजर्व पुलिस लाइन्स ज्ञानपुर सभागार में स्वामियों को सौंपे गए। मोबाइल लौटने पर नागरिकों ने पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
अधिकतम मोबाइल बरामद करने और चोरी/छिनैती के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना ज्ञानपुर और थाना ऊंज पुलिस टीम को विशेष पुरस्कार दिया गया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
70 %
2.1kmh
7 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular