भदोही में पीईटी परीक्षा में नकलचोर पकड़ा, मुकदमा दर्ज”}
भदोही, शनिवार 06 सितम्बर 2025।
जनपद भदोही में आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 में नकल का मामला पकड़ा गया। जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर में द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान गजेन्द्र बर्मा पुत्र सुरेन्द्र कुमार वर्मा, निवासी कमालपुर, जनपद चन्दौली के स्थान पर अरविन्द कुमार पुत्र सीताराम, निवासी माधोपुर, थाना धीन्ना, चन्दौली परीक्षा दे रहा था। संदेह होने पर बायोमेट्रिक जांच कराई गई तो मिसमैच सामने आया।
मामले में थाना स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 212/25 धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व धारा 7/13(3) उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों निवारण अधिनियम-2024 के तहत अभियोग पंजीकृत किया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में आयोजित सभी परीक्षाएं नकलविहीन, शुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन और पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।