मोहब्बत में धोखा, शादी न होने से आहत युवक टावर पर चढ़ा – पुलिस समझाने में जुटी

न्यूज और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 🤙9450662050
भदोही। स्टेशन रोड पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब याकूबपुर गांव निवासी सचिन उर्फ पवन पांडे अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसने आरोप लगाया कि उसके घर वाले उसकी प्रेमिका खुशबू तिवारी से शादी में अड़ंगा डाल रहे हैं। मोहब्बत टूटने के दर्द में नागेंद्र टावर पर चढ़कर जान देने की धमकी दे रहा है।

घटना की जानकारी फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस-प्रशासन भी तत्काल मौके पर पहुंचा। सीओ अशोक कुमार मिश्रा और थाना प्रभारी भदोही सच्चिदानंद पांडे मौके पर मौजूद हैं और लगातार नागेंद्र को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

खबर लिखे जाने तक युवक अभी भी टावर पर ही बैठा है। पुलिस और प्रशासनिक टीम उसे सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश में जुटी हुई है। मौके पर तमाशबीनों की भीड़ के कारण ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ।