Homeबड़ी ख़बरेंरिश्वतखोरी में पकड़े गए उपनिरीक्षक सचिन पटेल निलंबित

रिश्वतखोरी में पकड़े गए उपनिरीक्षक सचिन पटेल निलंबित

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़

प्रकरण की गहनता से प्रारम्भिक जांच कराने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय (IPS) को सौंपी जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने सख्त कार्रवाई करते हुए थाना सांगीपुर में तैनात उपनिरीक्षक सचिन पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगे थे

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने विभागीय कार्यवाही का आदेश जारी किया है। प्रकरण की गहनता से प्रारम्भिक जांच कराने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय (IPS) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर दोषी पाए जाने पर कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

SP डॉ0 अनिल कुमार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास और पुलिस की छवि को खराब करने वाले किसी भी कर्मचारी पर कठोरतम कार्रवाई होगी।

यह कदम जिले में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और पुलिस विभाग की कार्यशैली को पारदर्शी बनाए रखने की दिशा में अहम माना जा रहा है

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
29.6 ° C
29.6 °
29.6 °
67 %
1.5kmh
46 %
Sun
30 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
34 °
Thu
30 °

Most Popular