Homeबड़ी ख़बरेंशिक्षकों ने सात सूत्रीय मांग-पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर किया...

शिक्षकों ने सात सूत्रीय मांग-पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

शिक्षकों ने सात सूत्रीय मांग-पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

 शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो, शिक्षकों ने सात सूत्रीय मांग-पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपते हुए दी व्यापक आंदोलन की चेतावनी 

भदोही।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, भदोही के बैनर तले शुक्रवार को बड़ी संख्या में शिक्षक साथियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने सात सूत्रीय मांग-पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और व्यापक होगा।

धरने का संचालन जिला महामंत्री क्रांतिमान शुक्ल ने किया, अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल महामंत्री संतोष सिंह रहे।

मांग-पत्र में शिक्षकों ने प्रमुख समस्याएँ रखीं—

चयन वेतनमान ऑनलाइन पोर्टल ठप होने के कारण प्रदेश के अधिकांश जनपदों में ऑफलाइन दिए जा रहे हैं, किंतु भदोही में अब तक आदेश जारी नहीं होने से अनेक शिक्षक लाभ से वंचित हैं।

विभिन्न कारणों से काटे गए शिक्षकों के एक दिन के वेतन को तत्काल प्रभाव से बहाल करने के लिए एक दिवसीय विशेष कैंप लगाया जाए।

शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन का विकल्प पत्र जमा करने हेतु अंतिम तिथि व प्रक्रिया पर स्पष्ट परिपत्र जारी हो।

जनवरी से मार्च तक का लंबित डी.ए. एरियर तुरंत भुगतान किया जाए।

सरप्लस/समायोजन में प्रधानाध्यापकों के साथ हुई विसंगति दूर कर उन्हें पुनः उनके मूल विद्यालय में समायोजित किया जाए।

माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुसार प्रभारी प्रधानाध्यापकों को कार्यभार ग्रहण की तिथि से ही प्रधानाध्यापक का वेतनमान दिया जाए।

बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्ति में शिक्षकों को प्राथमिकता न दी जाए, पहले अन्य विभागों के कार्मिकों की नियुक्ति की जाए ताकि बच्चों की शिक्षा बाधित न हो।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री संतोष सिंह ने कहा –

👉 “प्रदेश भर में चयन वेतनमान और पेंशन सहित अनेक मुद्दों पर शिक्षकों का उत्पीड़न हो रहा है। सरकार को चाहिए कि इन मांगों पर तत्काल निर्णय ले, अन्यथा शिक्षक वर्ग मजबूर होकर उग्र आंदोलन करेगा।”

जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा –

👉 “भदोही के शिक्षक वर्षों से न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यदि सरकार शिक्षकों को सम्मान और अधिकार देने में असफल रही तो यह संघर्ष प्रदेशव्यापी आंदोलन का रूप ले लेगा।”

धरने का संचालन करते हुए जिला महामंत्री क्रांतिमान शुक्ल ने कहा –

👉 “आज का यह धरना शिक्षकों की पीड़ा और असंतोष की गूंज है। यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो शिक्षक समुदाय अपनी ताक़त दिखाने में पीछे नहीं हटेगा।”

धरना-प्रदर्शन में भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे और नारेबाजी कर अपनी एकजुटता का परिचय दिया।

.. … रितेश तिवारी शिल्पी अग्रवाल ज्योति वर्मा प्रदीप मालवीय महेश यादव रुक्मिणी पांडेय हरिओम श्रीवास्तव निशान्त यादव राज कुमार दुबे मनीष पाण्डेय राजीव रतन आनंद सिंह शिव पूजन गिरी अरुण यति देवेन्द्र मिश्रा बृजेश सरोज दीलिप पटेल देवेंद्र विश्वास सुरेश मौर्या रत्नाकर राय अभिषेक पांडेय भानु विजय सिंह शिवम श्रीवास्तव प्रदीप उपाध्याय गौरव सिंह मनोज मौर्या  मुकेश बिंद मनोज बिंद इंद्रमणि वर्मा मृत्युंजय वर्मा प्रभात रंजन सहित जनपद के सभी ब्लॉकों के विभिन्न विद्यालयों से आये सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
69 %
2.7kmh
41 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular