ज्ञानपुर ब्यूरो
ज्ञानपुर, भदोही:-सदर थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी 32 वर्षीय अरुण कुमार पाण्डेय उर्फ़ लाला ने सोमवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह परिजनों ने घर के कमरे से उनका शव लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।्
मिली जानकारी के अनुसार राजेश्वर पाण्डेय के पुत्र अरुण कुमार पाण्डेय ने साइबर ठगी का शिकार होने की बात कही थी। उसने अपने भाई परिवार के अन्य सदस्यों से क्षमा मांगते हुए आत्महत्या करने का फैसला लिया था। साइबर ठगी का शिकार बनकर वह बहुत विचलित था। उधर परिजनों के मुताबिक इस घटना के बाद से वे गहरे तनाव में था। सोमवार रात उसने परिवार के साथ रात का खाना खाया और सोने चला गया, लेकिन देर रात घर के अंदर फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से पीडित परिवार में शोक और चिंता का माहौल है।।