सीआरएस न्यूज़ संवाददाता श्याम शुक्ला
शरद पूर्णिमा पर हरदुआ में सजी रौनक, आस-पास के 5 से 6 गांवों से भारी संख्या में लोगों की उमड़ी भीड़ की जमकर खरीदारी
भदोही। दुर्गागंज क्षेत्र के हरदुआ गांव में शरद पूर्णिमा के अवसर पर पारंपरिक मेला बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। मेले में आस-पास के 5 से 6 गांवों से भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर जमकर खरीदारी की। मेले में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का उत्साह देखने लायक था।

जन सहयोग दुर्गा पूजा समिति हरदुआ के कार्यकर्ता मंगल मोदनवाल, सुरेन्द्र गौतम, लल्लू समाजसेवी, पप्पू कनौजिया, परमेंद्र कनौजिया और धर्मेंद्र यादव सहित अन्य लोग कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। मेले में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ-साथ पारंपरिक पकवानों और झूलों का आनंद भी लिया।



