किसानों की प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ जोरदार नारेबाजी
✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता श्याम शुक्ला
भदोही, गुरुवार 04 सितम्बर 2025
अभोली ब्लॉक के सदलू वीर गांव में किसानों का धरना गुरुवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। भारतीय किसान संयुक्त मजदूर यूनियन के अध्यक्ष श्यामधर यादव के नेतृत्व में किसानों ने प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और अपनी 21 सूत्री मांगें सामने रखीं।
किसानों का आरोप है कि नेशनल हाईवे 731 बी के निर्माण के दौरान जगह-जगह नालियां और पुलिया दब गई हैं। इससे खेतों में जलभराव हो रहा है और सिंचाई ठप पड़ी है। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज पर स्थायी डॉक्टर की तैनाती और वहां तक जाने वाली सड़क के निर्माण की मांग उठाई। साथ ही सरायकसराय रेलवे स्टेशन से हरदुआ गांव को जोड़ने के लिए अंडरपास या ओवरब्रिज बनाने पर भी जोर दिया।
धरना स्थल पर मिर्जापुर लोक निर्माण विभाग प्राधिकरण अधिकारी के न आने से किसानों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए किसानों ने विभाग का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुतला दहन के समय कोई भी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नहीं था। हालांकि, मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी गोविंद लाल यादव और नहर विभाग के अवर अभियंता पुष्पराज ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
यूनियन ने एक अन्य मांग में जादूपुर शेरपुर गोपलहा गांव निवासी 72 वर्षीय प्रभाकर तिवारी की सांड से हुई मौत पर परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी रखी। धरने में शेषनाथ यादव, राम इकबाल तिवारी, अशोक यादव, मनि लाल यादव, राजेंद्र पाल, जवाहर लाल यादव, मीरा देवी और आकाश समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।
किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।