भदोहों संवाददाता वसीम आलम की रिपोर्ट
भदोही समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मोहम्मद आरिफ सिद्दिकी ने भारतीय कालीन उद्योग पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ पर चिंता जताई है। उन्होंने रविवार को पत्रकारों से कहा कि इस टैरिफ से कालीन उद्योग को बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।

कालीन उद्योग में लगभग 30 लाख लोग कार्यरत हैं, जिनमें 6 लाख महिलाएं शामिल हैं। यह उद्योग सालाना 17 हजार करोड़ रुपए का विदेशी निर्यात करता है। इसमें अमेरिका की हिस्सेदारी 60% है।
सिद्दिकी ने बताया कि अमेरिकी टैरिफ के बाद वहां के आयातकों ने नए ऑर्डर देना बंद कर दिया है। वे अब दूसरे देशों से कालीन खरीदने की योजना बना रहे हैं। यह उद्योग जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और केरल तक फैला हुआ है।
भदोही-मिर्जापुर कालीन क्षेत्र के निर्यातक और बुनकर इस स्थिति से चिंतित हैं। सिद्दिकी का कहना है कि यह उद्योग लाखों लोगों को घर बैठे रोजगार देता है। उन्होंने केंद्र सरकार से 25% बेलआउट पैकेज और राज्य सरकार से 10% प्रोत्साहन राशि की मांग की है। इससे उद्योग का व्यापार बना रहेगा और श्रमिकों की आजीविका भी सुरक्षित रहेगी।