
भदोही न्यूज
उत्तर प्रदेश जनपद भदोही ग्राम जखाव निवासी अशोक कुमार मिश्रा ने 13 मई 2025 को यूपी सरकार के अपर प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा को एक विस्तृत शिकायती पत्र भेजा । इसमें कई गंभीर बिंदुओं का उल्लेख करते हुए तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विभागीय स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
शिकायती पत्र में कहा गया है कि भूपेंद्र नारायण सिंह ने पं. दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की बीएड की फर्जी मार्कशीट के आधार पर 16 जनवरी 1991 को जौनपुर के इम्पीरियल कॉलेज कोनार्का में असिस्टेंट टीचर के पद पर नौकरी प्राप्त की। यह पद वे 25 अक्टूबर 2010 तक संभालते रहे। इसके बाद वे सहायक लेखाकार के पद पर बांदा जनपद में तैनात किए गए। प्रतापगढ़, गोरखपुर और अब भदोही जिले के बीएसए का पद संभालते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

CRS news ke टीम से बात करते हुए भदोही बीएसए ने कई खुलासे किए शिकायत करता खुद फर्जी बीएड की डिग्री पर बेसिक शिक्षा परिषद के भदोही जिले में शिक्षक पद पर तैनात था। जिसे जून 24 में फर्जी मार्कशीट पर नौकरी करने के आरोप में अशोक कुमार मिश्रा समेत 16 अध्यापकों को जांच के बाद हमारे द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था। अशोक कुमार मिश्रा पर 1 करोड़ 33 लाख से अधिक की रिकवरी नोटिस भेजी गई है जिससे वे बदले की भावना से झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगा रहे है
बीएसए ने शिकायत करता पर लगाए गंभीर आरोपों के साथ बताया कि ठोका जाएगा मानहानि का मुकदमा।
अधिक जानकारी के लिए crs न्यूज सच के साथ के न्यूज यूट्यूब चैनल पर जा कर bsa से हुई लाइव बातचीत की सारी जानकारी देख सकते है