Homeदेश - विदेशजिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की सांसद ने ली बैठक 

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की सांसद ने ली बैठक 

बिजली के बिल को लेकर किसी के गलत ढंग से ना दर्ज कराई जाए एफ आई आर- सांसद

शासन की मंशानुरूप सभी को मिले चिकित्सा का लाभ, दर-दर ना भटके जनमानस-  सांसद

सभी अधिकारी अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी के साथ करें निर्वहनः सांसद
जनपद के समग्र विकास के दृष्टिगत समय सीमा में सभी योजनाएं पूर्ण करें अधिकारी-  सांसद

विकासात्मक योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर संचालित करना सभी अधिकारीगण करें सुनिश्चितः- जिलाधिकारी 

सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष,  विधायक औराई, जिलाधिकारी, एसपी, सीडीओ ने मुख्यमंत्री तकनीकि सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत कुल 26 बच्चों  किया टैबलेट वितरण।

उत्तर प्रदेश भदोही  जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद डॉ विनोद बिंद की अध्यक्षता व जिलाधिकारी शैलेष कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर सांसद ने मनरेगा विभाग की समीक्षा के दौरान  विधायक औराई ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉकों में 10 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में मनरेगा का पैसा अधिक भेजा गया है, 90 प्रतिशत ग्रामों में मानक के अनुरूप पैसा नहीं भेजा गया। जिस पर जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा व समस्त खंड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़ा निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्रामों में बराबर–बराबर पैसा दिया जाए साथ ही गत वित्तीय वर्ष में सभी ब्लॉकों के ग्राम पंचायत में मनरेगा का पैसा कितना भेजा गया है की टीम गठित में उप जिलाधिकारियों को रखने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। 

           विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान  अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग द्वारा  सांसद  को अगवत कराते हुए जानकारी दी l  माननीय सांसद ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग की सारी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कर लिया जाए साथ ही उन्होंने बिजली बिल के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी जनपदवासी का बिजली बिल मानक के अनुरूप ही आए, उसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हो तो उसे आवश्यक कार्रवाई करते हुए सुधार कर लिया जाए l

         सांसद ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनमानस के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं l 

जिलाधिकारी शैलेष कुमार व मुख्य विकास अधिकारी ने  सांसद को आश्वस्त कराया कि उनके द्वारा दिये गये सभी निर्देशों व सुझावों का समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ कार्य सम्पादन किया जायेगा। इस हेतु सभी जनपदीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बैठक के सभी बिन्दुओं पर तत्परता के साथ कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास के समग्र बिन्दुओं पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के विकास के दृष्टिगत सभी विकास कार्य समय सीमा में कराना सुनिश्चित करें। 

   विधायक दीनानाथ भाष्कर ने ग्राम पंचायत चकौड़ा, शुकुलपुर, चकवीरा, पिपरगाव, रमईपुर, ममहर आदि ग्राम पंचायतों में पेयजल मिशन योजना से पाइप लाइन डालकर सड़क/इंटरलॉकिंग तोड़कर छोड़ दिया गया है। लेपन व मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि 15 दिन के भीतर मरम्मत कार्य कराकर  विधायक को अवगत कराया जाए। 

       बैठक के समाप्ति में सांसद ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओ का लाभ समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करें, जो भी कार्य जनप्रतिनिधि ने अवगत कराया गया ।उसे अधिकारी प्राथमिकता के साथ समय से पूर्ण कराए। सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाया जाए।  

       

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
71 %
2.9kmh
95 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
31 °
Tue
30 °
Wed
30 °

Most Popular