
वक्फ बिल के समर्थन पर भदोही के प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री आसिफ खान को मिली जान से मारने की धमकी

भदोही उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी भदोही के जिला मंत्री आसिफ खान ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक ज्ञानपुर भदोही के नाम पर पत्र देकर बताया कि गत दिनों सरकार द्वारा परित की गई बिल वक्फ बिल का समर्थन किया है। जिसके खिलाफ मेरे घर एवं परिजनो को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही मुस्लिम विददरासे बाहर निकलवाने की भी धमकी दी पर आपको अवगत कराना चाहता है कि गोल्डना रितू रहाव, रियाज, शरिव जो की अपराधिक छवि के व्यक्ति है। जिनके खिलाफ चौकी और थाने में कई मामले में मुकदम एवं FIR है। ये सब मुझे कोम का गद्दार एसेोगर अदि की गालिया देते है। जिसका विरोध करने पर मुझे जान है मारने की धमकी देते है। ये सब मिलकर मेरे खिलाफ एक फोट वायरल करवाया है जो कि पूरी तरह सेफर्जी है (एडिट की गई मैं चाहता इ इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच की त्करें। रियाज खान गौ तस्कर रहा है, गोल्डन खान देखा कि रेहान खान चंदा लेकर (समाज से खा जाता है सिप अन्तरर्स इन सब अपराधिक प्रकृति के लोगों की चापी एवं में पार्टी का पदाधिकारी बताकर SHO-चौकी प्रभारी को झूठ बोला है। इन सब पर कार्यवाही करने की मांग की है।