
फरीदाबाद में महिला चोरों का आतंक
दिल्ली से सटे औद्योगिक नगरी फरीदाबाद शहर महिला चोरों के आतंक से परेशान है महिला चोर एक बड़े ग्रुप में आता है और कालोनीयों में जगह-जगह दुकानों के ताले तोड़कर हाथ साफ कर जाते हैं कम से कम 25 महिलाओं का ग्रुप है इस ग्रुप की 3 महिला आज फरीदाबाद की वेदराम कॉलोनी में सुबह 4:30 बजे मोटरसाइकिल बनाने वाले संजय मिस्त्री के दुकान के ताले तोड़कर सामान निकाल ले गई और एक दिन पहले बृजवासी कारधुलाई सेंटर से ₹25000 का सामान निकाल कर ले गई इन्हीं के पड़ोसी भड़ाना साहब की ऑफिस का ताला तोड़कर तीन पंखे आठ बैटरियां चुरा ली इसी कड़ी में अनिल बेंडर और मिश्रा जी की ऑफिस से काफी सामान चुरालिया गया फरीदाबाद में महिला चोर दिनों दिन आतंक मचा रहा है प्रशासन सुस्त है पल्ला गांव से सेहतपुर नए पुल तक मोबाइल छीनने वालों ने बड़ा ही आतंक मचा रखा है आए दिन मोबाइल छीन ने की घटनाएं बढ़ती जा रही है प्रशासन पर कोई असर नहीं पडता जनता त्रस्त है चोरों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है आईए देखते हैं इस वीडियो में चोरों का आतंक