
उत्तर प्रदेश ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा

बिजली कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने की अपील:
ऊर्जा मंत्री बोले- निजीकरण से सुधरेगी व्यवस्था, कर्मचारियों के हितों की रक्षा होगी ।
उत्तर प्रदेश भदोही विधानसभा ज्ञानपूर के अंतर्गत चितारंगन लान ज्ञानपुर में लोकमाता पुण्य श्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की ऋशताब्दी वर्ष के अवसर पर भदोही शिरकत करने आए ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने साफ कर दिया कि विद्युत विभाग का निजीकरण तय है,उन्होंने विद्युत कर्मियों से हड़ताल न करने की अपील की है
और जनता से अपील की है कि विद्युत कर्मियों को समझाए कि मई जून में वृहद गर्मी पड़ रही है इसमें हड़ताल न करें सरकार का साथ दे उनके साथ अन्याय नहीं होगा।