
CRS NEWS reporter SHYAM SHUKLA
संघर्षों से भरी है आज का पत्रकारिता
ग्रापए के संस्थापक बालेश्वर लाल जी की38वी पुण्यतिथि पर पत्रकार सम्मान समारोह विचार गोष्ठी संपन्न ।
ज्ञानपुर, । भदोही — ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद भदोही द्वारा आयोजित जिला पंचायत सभागार ज्ञानपुर में मंगलवार को सम्मान समारोह व विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ,विशिष्ट अतिथि डीघ ब्लॉक प्रमुख मनोज मिश्रा ,जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार ,नगर पालिका अध्यक्ष गोपीगंज जितेंद्र गुप्ता ,नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञानपुर डा० घनश्याम गुप्ता ने मां सरस्वती एवं बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया संगठन के जिला अध्यक्ष अमृतलाल अग्रहरि एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि तुम अंगवस्त्र माल्यार्पण व मोमेंटो देकर के सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा समस्याओं को उजागर करना और उन्हें शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम कलम के सिपाही करते हैं वह समस्या चाहे गांव की हो चाहे शहर बाजार की हो चाहे जिले की हो अधिकारी से लेकर राजनेताओं तक उन समस्याओं को पहुंचाने का काम पत्रकारों के लेखनी से होता है आज के दौर में पत्रकारिता संघर्षों से भरा है जिससे पत्रकारों को आए दिन संघर्षों का सामना भी करना पड़ता है उक्त बातें ज्ञानपुर जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य बाबू बालेश्वर लाल जी के38वी पुण्यतिथि पर पत्रकार सम्मान समारोह विचार गोष्ठी में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने पत्रकारों को एकजुट होकर संघर्षों से लड़ने का संकल्प दिलाया और कहा कि समस्याओं को प्रमुखता से उठाने में कोई भी कलम का सिपाही पीछे नहीं रहता चाहे वह कितना ही जोखिम भरा क्यों ना हो कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार जनों को सम्मानित जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि डीघ ब्लॉक प्रमुख मनोज मिश्रा ने पत्रकारों को एकजुट होकर रहने तथा समस्याओं को प्रकाशित करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि जनपद की समस्याओं और राजनीतिक व्यक्तियों का सीधा संबंध होता है जो पत्रकार ही उसे निष्पक्ष रूप से प्रकाशित करते हैं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद गोपीगंज के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने पत्रकार सम्मान समारोह में कहा कि पत्रकार समस्याओं को उजागर करने था उसके निस्तारण तक पत्रकारों को लगे रहने के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि हम राजनेताओं को उसे घबराना नहीं चाहिए सम्मान समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञानपुर घनश्याम दास गुप्ता जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार ने भी सम्मान समारोह में पत्रकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष अमृतलाल अग्रहरि ने कहा कि बाबू बालेश्वर के 38वीं पुण्यतिथि पर यह कार्यक्रम आयोजित कराई गई है जहां जनपद के ग्रामीण स्तर के पत्रकारों को सम्मान भी दिया गया आज के दौर में पत्रकारिता एक कठिन कार्य हो गया है इसके लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों के हर संघर्ष में खड़ा है कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री आशीष मोदनवाल द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज गुप्ता, गया प्रसाद चतुर्वेदी, तहसील संगठन मंत्री श्याम शुक्ला आजाद खान बापू राकेश कुमार द्विवेदी सुशील कुमार पांडे दिलशाद अहमद मोहम्मद मासूम रामकुमार वर्मा अनिल कुमार वर्मा संतोष जी हेमंत कुमार नितेश कुमार छबीनाथ शर्मा मेराज अहमद अब्दुल कयूम सहित काफी संख्या में संगठन के सदस्य पदाधिकारी उपस्थित थे