
पकड़िया गांव की स्थिति बहुत खराब ,बरसात के पहले गंदे नाली को गंभीरता से नहीं ले रहे अधिकारी और ग्राम प्रधान अयोध्या
अयोध्या ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रुदौली ब्लॉक के पकड़िया गांव की स्थिति बहुत खराब है गांव की हालत देख उड़ जाएंगे आपके होश इंटरलॉकिंग और नाली की लोग शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। पंचायत भवन भी बंद रहता है,गांव के लोग विकास कार्य न होने से परेशान हैं। उनका कहना है कि जीवन नारकीय हो चुका है। जिम्मेदार कुछ सुनने को तैयार ही नहीं है गांव के अन्दर जहां पानी भरा रहता है। नाली होने के बावजूद भी इसी वजह से रास्ते में गंदा पानी जमा रहता है। बारिश में गांव की सभी गलियां जलमग्न रहती हैं। कीचड़ भरे रास्ते से आने-जाने छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में समस्या का सामना करना पड़ता है इससे लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव में पेयजल टंकी का निर्माण हुआ है, लेकिन कई घर ऐसे हैं अभी तक घर जल नहीं पहुंच रहा है उससे भी लोग परेशान हैं पकड़िया ग्राम पंचायत के पंचायत भवन का ताला कभी कभी खुलता है। जरूरत पड़ने पर लोगों को ब्लाक का ही चक्कर लगाना पड़ता है। सेक्रेटरी से मिलने के लिए लोग सीधे ब्लाक जाते हैं। सचिव नहीं मिला तो मायूस होकर लौटना पड़ता है। पंचायत सहायक व अन्य लोगों का भी यही हाल रहता है। पंचायत भवन न खुलने से जिम्मेदार गायब ही रहते हैं। गांव के मौजे में बने शौचालय हो गए ध्वस्त पकड़िया गांव ग्राम पंचायत में बने व्यक्गित शौचालयों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। जागरूकता के अभाव की वजह से लोग इसका प्रयोग नहीं करते हैं। यही कारण है कि शौचालय ध्वस्त हो चुके हैं। सामुदायिक शौचालय की भी स्थिति बदहाल है। जिम्मेदार सामुदायिक शौचालय को लेकर गंभीर नहीं है। इनका कहना है गांव की स्थिति बहुत खराब है मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पकड़िया गांव मौजा जानकी पुरवा मौजा चैनपुरवा गांव में गंदगी का अंबार है। सफाई कर्मी आता ही नहीं है। नाली होने के बाद भी ये हाल है गंदा पानी घरों के सामने जमा रहता है। ग्राम प्रधान अर्जुन यादव बस लोगों को आश्वासन देते रहते हैं बस बहुत जल्द काम होगा फिर भी नहीं होता है कोई काम और जब गांव का कोई व्यक्ति रुदौली ब्लॉक के सेक्रेटरी प्रेमनाथ सिंह जी को कॉल करता है तो इनका कॉल कभी नहीं उठता है ना तो ब्लॉक में मिलते हैं गांव की जनता सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान से है परेशान बारिश के मौसम में पूरे नाली में जलभराव जैसे हालात बने रहते हैं। नाली होने बाद भी नहीं निकल पाता पानी इससे बीमारी भी फैलने का खतरा रहता है,,गांव के लोग कई बार इसके लिए आवाज उठा चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। पकड़िया गांव में साफ सफाई नहीं हो रही है। गंदा पानी जमा रहता है। इससे गांव के लोग परेशान रहते हैं। बारिश के मौसम में बीमारी फैलने का खतरा है। अभी मरम्मत न हुए तो बाद में दिक्कत हो सकती है। गांव के लोग कई बार इसके लिए आवाज उठा चुके हैं, लेकिन अधिकारियों और ग्राम प्रधान ने अभी तक इसे गंभीरता से नहीं लिया।, अगर इस गंदे नाली में फंसकर कोई गिर जाए और उसकी जान चली जाए या फिर उसके साथ कोई घटना हो जाए क्या इसके जिम्मेदार अधिकारी या ग्राम प्रधान होंगे