Homeक्राइमUncategorizedपुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक की सराहना कर रहे अधिकारी

पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक की सराहना कर रहे अधिकारी

पुलिस अधीक्षक भदोही ने करप्शन को लेकर वह अपराध व अपराधियों के विरुद्ध रखी है अपनी पैनी नजर

O

सीआरएस न्यूज भदोही से श्याम शुक्ला की रिपीट

उत्तर प्रदेश जनपद भदोही में तैनात 2018 बैच आईपीएस के है जिनको पुलिस अधीक्षक के रूप में पहला जनपद मिला है और इनका साथ दे रहे हैं भदोही जनपद की अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल जो की अपने कार्यकाल में अपराध और अपराधी पर अंकुश लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा है बता दे की न्याय प्रिय और लोक प्रिय पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने अपने कार्यकाल में डिजिटल मॉल खाना जनपद भदोही के सुरियावा थाना मैं बनवाया गया और सुचारू रूप से संचालित करवाया गया बता दे की जनपद में पहला डिजिटल माल खाना सुरियावा थाना में बना है और कहां की जनपद के सभी थानों में डिजिटल मॉल खाना बनेगा और पुलिस लाइन में भी डिजिटल मॉल खाना होगा वहीं बीते दिन पुलिस महानिरीक्षक आर पी सिंह सुरियावा थाना का वार्षिक निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक भदोही की सराहना की यहां तक की पुलिस अधीक्षक भदोही करप्शन को लेकर वह अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं यहां तक की उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि अगर आपकी सुनवाई जनपद भदोही में किसी भी थाने, चौकी पर नहीं हो रही है तो आप डायरेक्ट हमारे सीयूजी नंबर पर फोन कर अवगत करा सकते हैं और यह भी कहा गया कि अगर कोई भी पुलिस कर्मी आपसे दुर्व्यवहार कर रहा है तो आप हमें बताएं वही तो हमारे संवाददाता श्याम शुक्ला ने बात किया तो पुलिस अधीक्षक भदोही में कहां की जनता की सुरक्षा और भी बेहतर हो सकती है जब मीडिया कर्मी व पुलिस आपस में समन्वय बनाकर क्षेत्र में काम करें

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.3 ° C
26.3 °
26.3 °
85 %
1.6kmh
100 %
Sun
31 °
Mon
29 °
Tue
29 °
Wed
31 °
Thu
31 °

Most Popular