
सीओ आवास के पास मरीज को लेकर जा रही देर तक फंसी एंबुलेंस

अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश अयोध्या
रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के NH 27 सर्विस रोड
पर रुदौली तहसील का गेट बना पार्किंग का अड्डा जहां डेली दर्जनों
गाड़ियां खड़ी होती हैं वहीं बुधवार को इतनी गाड़ियां खड़ी थी सर्विस
रोड पर लम्बा जाम लग गया जो काफी देर रहा जिसमें मरीज को
लेकर जा रही एक एम्बुलेंस भी देर तक फंसी रही।यह हाल तहसील
गेट पर लग रही पार्किंग से लग रहा जाम। जबकि तहसील गेट से
चंद कदम की दूरी पर सीओ आवास और कार्यालय व एसडीएम
आवास व भेलसर चौकी मौजूद है. लेकिन इसे देखने वाला कोई
नहीं है।