
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ और प्रयागराज समेत प्रदेश के
अधिकांश हिस्सों में सूरज आग बरसा रहा है. शनिवार को
प्रयागराज में तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया,
जबकि रात की उमस ने लोगों की नींद भी छीन ली है. अब उत्तर
प्रदेश समेत देश के लोगों को मॉनसून का इंतजार है.
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार, 11 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है,
जो धीरे-धीरे पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ेगा. यह बदलाव प्रदेश में प्री-मॉनसून की आहट का संकेत दे रहा है,
जिससे लोगों को पिछले कुछ दिनों से पड़ रही जानलेवा गर्मी और लू से बड़ी राहत मिलेगी.