Homeक्राइमUncategorizedठगी कर ₹49,000 लेकर फरार हुए दो युवक, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही...

ठगी कर ₹49,000 लेकर फरार हुए दो युवक, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

ठगी कर ₹49,000 लेकर फरार हुए दो युवक, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

भदोही — संवाददाता श्याम शुक्ला

जनपद भदोही के औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत एकलाख अहमद पुत्र समीउल्लाह, निवासी मोहल्ला चौधरी नगर, वार्ड नंबर 10, घोसिया, के साथ दो अज्ञात युवकों ने ठगी कर ₹49,000 की नकदी हड़प ली।

जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 30 जून 2025 को दोपहर करीब 12 बजे एकलाख अहमद ने पंजाब नेशनल बैंक, जयरामपुर माधौ सिंह से ₹49,000 की नकदी निकाली थी। बैंक से बाहर निकलते ही उन्हें दो अज्ञात युवक मिले, जिन्होंने खुद को पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करने वाला बताया और कहा कि उन्हें ₹2 लाख पोस्ट ऑफिस में जमा कराने हैं, लेकिन प्रक्रिया की जानकारी न होने के कारण उन्होंने मदद मांगी।

एकलाख अहमद ने मानवता वश दोनों युवकों को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और पोस्ट ऑफिस की ओर चल दिए। रास्ते में एक युवक ने कहा कि “चाचा, आप मेरा ₹2 लाख अपने पास रख लो और अपना ₹49,000 मुझे दे दो, मुझे थोड़ी देर में कुछ जरूरी काम है।”

एकलाख अहमद ने उन युवकों पर भरोसा कर लिया और अपनी निकाली हुई रकम उन्हें सौंप दी। इसके बाद मौका पाकर दोनों युवक नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार, घटना के वक्त वह विरोध नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें लगा कि उनके पास पहले से ही ₹2 लाख सुरक्षित हैं।

घटना की सूचना पर थाना औराई में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक औराई एवं एसओजी टीम ने बैंक और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अनजान व्यक्तियों पर भरोसा कर बड़ी रकम का लेन-देन न करें और संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना पुलिस को दें।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
69 %
2.7kmh
41 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular