
जनपद भदोही सीआरएस न्यूज

’कोई भी न रहे शिक्षा से वंचित, अभियान चलाकर अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों का कराएं शत-प्रतिशत पंजीकरण-जिलाधिकारी ’

’अध्यापक गण पठन पाठन में रुचि लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर ज्ञान का दीपक जलाएं- जि0पं0अ0
’एक अच्छा नागरिक बनने के लिए शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका-जिलाधिकारी
जनपद के समस्त विकास खण्डो सहित समस्त 885 बेसिक विद्यालयों में नवप्रवेशित स्वागत कार्यक्रम सहित स्कूल चलों अभियान की निकाली गई रैली
उत्तर प्रदेश भदोही 01 जुलाई, 2025ः-स्कूल चलों अभियान रैली-2025 (द्वितीय चरण 01 जुलाई से 15 जुलाई) का शुभारम्भ उच्च प्राथमिक विद्यालय बैराखास में व नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं को रोरी, टीका लगाकर स्वागत उत्सव कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा किया गया। उनके द्वारा छात्र/छात्राओं को पुस्तकों का निःशुल्क वितरण भी किया गया। आईसीटी लैब का शुभारम्भ कर छात्रों को समर्पित किया गया। आईसीटी लैब में नवाचार आधारित विभिन्न उपकरण, सूक्ष्मदर्शी परखनली, ग्लोब, ब्रम्हाण्ड चित्र, आदि उपलब्ध है। जिनके प्रयोग व ज्ञान के द्वारा बच्चों को वास्तविक जानकारियों से अवगत होने का शुभअवसर प्राप्त होगा। लैब में एलईडी स्मार्ट टीबी के माध्यम से स्मार्ट अध्ययन पर भी बल मिलेगा। साथ ही 46 अधिकारियों द्वारा सूचीबद्ध आवंटित स्कूल में जाकर छात्र/छात्राओं का स्वागत किया गया। स्कूल चलों अभियान रैली व नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं का स्वागत उत्सव कार्यक्रम जनपद के सभी 885 विद्यालयों में धूम-धाम से किया गया।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कहा कि नव प्रवेशित बच्चों के स्वागत करने का मतलब उनका शिक्षा के प्रति ध्यान दिलाना है आज से पूरे महीने सम्मिलित प्रयास के द्वारा जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं उनको अभियान चलाकर चिन्हित कर पंजीकरण करें। कोई भी बच्चा इधर-उधर घूमता और खेलते ना मिले यह अध्यापक गणों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चें ही कल देश के भविष्य है।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। जो बच्चे शिक्षा के योग्य हो गए हैं उनको शत-प्रतिशत विद्यालय में पंजीकृत कराएं। कहा कि जब तक बच्चा शिक्षित नहीं होगा तब तक वह देश का अच्छा नागरिक नहीं बन सकता है। कोई भी बच्चा घर में न बैठें, इधर-उधर घूमता न दिखे। यह अध्यापक गणों की जिम्मेदारी है कि अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों का पंजीकरण कराएं। यह उनके सुधरने व शिक्षित होने का सुनहरा अवसर है। अध्यापकगण पठन-पाठन में रुचि लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। उनके उज्वल भविष्य के लिए ज्ञान का दीपक जलाएं। जिलाधिकारी ने उपस्थित अभिभावकों से भी अनुरोध करते हुए कहा कि आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चा घर में ना रुकने पाए उसे विद्यालय अवश्य भेजें। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बच्चों को बुके भेंट कर स्वागत किया और अभिभावकों से कहा की बच्चों को शिक्षित करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते उन्हें विद्यालय अवश्य भेजें। जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में नामांकन कम है उस विद्यालय के दो शिक्षक क्षेत्र में जाकर कैम्प लगाकर अभिभावकों को प्रेरित करते हुए सभी बच्चों का नामांकन सुनिश्चि कराये। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों के पठन-पाठन में रुचि लेकर कार्य करें बच्चों के भविष्य सुधारने में अध्यापक गणों का महत्व भूमिका होती है।
प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विकास चौधरी ने कहा कि आज बच्चों के स्वागत का यह कार्यक्रम जनपद के सभी विकास खंडों में संबंधित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में भव्यता के साथ आयोजित किया गया। आगे भी 15 जुलाई तक प्रतिदिन स्कूल चलों अभियान रैली निकालकर जनपद के शत-प्रतिशत नामांकन दाखिला सुनिश्चित किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, डीपीआरओ संजय कुमार मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विकास अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी,आदि अधिकारियों द्वारा आवंटित विद्यालय में जाकर छात्र/छात्राओं को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत करते हुए उनको आगे पढ़ने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया।