Homeक्राइमUncategorizedजिला कांग्रेस कमेटी भदोही के 51की टीम में कांग्रेस नेता मुशीर इक़बाल...

जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के 51की टीम में कांग्रेस नेता मुशीर इक़बाल बने जिला उपाध्यक्ष

जिला कांग्रेस कमेटी भदोही की
नयी टीम में 51 को मिली जगह

कार्यकर्ताओ ने दिया बधाई

संगठन को मजबूत करने के साथ साथ कार्यकर्ताओ को सम्मान देना होगा प्रमुख वरीयता-मुशीर इक़बाल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय राय (पूर्व मंत्री) द्वारा भदोही जिला कांग्रेस कमेटी के 51 पदाधिकारियों की सूची को स्वीकृति प्रदान की गई है। यह सूची श्री वसीम अंसारी, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी भदोही द्वारा प्रदेश कांग्रेस को भेजी गई थी।
इस स्वीकृत सूची में समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों को स्थान दिया गया है — जिनमें अनुभवी कार्यकर्ता, महिलाएं, युवा, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति/जनजाति और पिछड़े वर्ग से जुड़े लोग शामिल हैं। यह टीम संगठनात्मक मजबूती और जनसरोकार के मुद्दों को प्राथमिकता देगी। राहुल गांधी जी के वायदे के अनुसार दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक समाज के 60% लोगों व 20% महिलाओं को कमेटी में स्थान सुनिश्चित किया गया है.

कोषाध्यक्ष के पद पर प्रभात मालवीय व उपाध्यक्ष के रूप में दीनानाथ दूबे , राजेश्वर दूबे, त्रिलोकी नाथ बिन्द,,सुरेश गौतम,संतोष सिंह बघेल, मुशीर इक़बाल,आशुतोष पाण्डेय, मसूद आलम, सुबूकतगीन अंसारी एवं महासचिव के रूप में मृत्युंजय पाण्डेय, स्वालेह अंसारी,दीपक पाण्डेय,लक्ष्मीशंकर चौबे,अशोक कुमार दूबे(जिला दूबे),अवधेश पाठक,राजेन्द्र प्रसाद मौर्य,जजलाल राय,मनोज गौतम,सत्येंद्र दूबे मन्ना,अकबर अंसारी
इसके साथ-साथ सचिव के रूप में हरिशचन्द्र दूबे, मुस्ताक अंसारी,सन्तोष धोबी, राम सजीवन गौतम,अभिमन्यु यादव,शारदा प्रसाद सरोज, फैयाज अहमद खान,राजेश पाल, राजेश सरोज,अशोक मिश्रा पराशर,,धीरज मिश्रा,सुमित शुक्ला (चिंटू),रवीन्द्र कुमार बिन्द,राजेश यादव,अवधेश बिन्द,सन्तोष पाण्डेय,श्रीमती सुनीता पाठक,नितिन सिंह, राकेश कुमार पाल ,संतोष कुमारपाल,श्रीमती मीना देवी,श्रीमती कंचन दूबे,रेहान नवाज,श्रीमती डॉ. नुसरत
संयुक्त सचिव के रूप में संजू मौर्या,श्रीमती रूही पाठक,सुश्री साहिना,श्रीमती रेशमा बानो,श्रीमती आसमा बेगम,श्रीमती चन्दा देवी को स्थान दिया गया है.

इसके साथ-साथ *सुरियावा ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर सुरेश चौहान, भदोही ब्लॉक अध्यक्ष शिवपूजन मिश्रा, ज्ञानपुर ब्लॉक अध्यक्ष महेश* चंद्र मिश्रा, अभोली ब्लॉक अध्यक्ष रमाशंकर बिंद, डीघ ब्लॉक अध्यक्ष धर्मराज बिंद तथा औराई ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में राजाराम दूबे जी को जिम्मेदारी मिली है.


  • इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वसीम अंसारी ने सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम कांग्रेस पार्टी के विचारों को आम जन तक पहुँचाने, संगठन को गाँव से लेकर शहर तक मजबूत करने और जनता के मुद्दों पर संघर्षरत रहने का कार्य करेगी।

बधाई देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष डा राजेंद्र कुमार दूबे राजन, किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सह संयोजक दिलीप मिश्रा, राकेश मौर्या, सुरेश चंद्र मिश्रा, राजेश दूबे,संजू कन्नौजिया, गीता गौतम, नाज़िम अली, संदीप दूबे,मृत्युंजय सिंह टोनी, शक्ति मिश्रा,विनोद गौतम, सरफराज अहमद इत्यादि लोग रहें.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
28.2 ° C
28.2 °
28.2 °
79 %
1.8kmh
100 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
27 °
Tue
29 °
Wed
32 °

Most Popular