
औराई थाने के 200 मीटर पर भयंकर चोरी ऊषा टाबर के मॉल में शटर तोड़ 5 लाख के कीमती सामान उठा ले गए चोर

भदोही से विशाल शर्मा की रिपोर्ट
जनपद भदोही के औराई थाना के पास ऊषा टाबर में चोरी से दहशत में दुकानदार

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना औराई से लगभग 200 मीटर पर जी टी रोड स्थित ऊषा टाबर मॉल में रात में चोरों ने दुकान के सारे शटर तोड़ कर चुरा ले गए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आए पीड़ित दुकानदार विनय मिश्रा के अनुसार 5 लाख के कीमती सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया है एसी के पाइप और तार भी नोच ले गए ।

उषा टावर जो कि जी. टी रोड औराई में । पीड़ित का कहना है कि दिनांक 6/7/2025 को समय लगभग 1:30 बजे दोपहर को पहुंचा तो दिखा कि मेरे माल उषा टावर का पिछला शटर अज्ञात चोरो के द्वारा तोडकर अज्ञात चोर अन्दर आये और वेसमेन्ट, प्रथम तल, दुसरा तल, ति. का ताला तोडकर कीमती. समान चौथे चौथा तल तक का चोरी कर ले गए । लभभग सामान लगभग 5 लाख रुपये का चोरी हुआ है प्रार्थी माल के अन्दर पहुंचा तो चोरी जानकरी हुई जिसके सम्बन्ध मे आप महोदय को सूचना दिया जा रहा है। जिसपर आवश्यक कार्यवाही किया जाना जरूरी है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी ने थाना प्रभारी औराई से मॉल उथा टाबर में चोरी के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है