Homeक्राइमUncategorizedसंगठन सृजन अभियान के अंतर्गत विसापुर न्याय पंचायत एवं भदोही शहर के...

संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत विसापुर न्याय पंचायत एवं भदोही शहर के वार्ड नंबर 20 में कांग्रेस की बैठकें सम्पन्न

जनपद भदोही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत आज भदोही ब्लॉक के विसापुर न्याय पंचायत और भदोही नगर के वार्ड नंबर 20 में महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठकें आयोजित की गईं।
इन बैठकों का उद्देश्य पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करना और बूथ स्तर तक पहुंच बनाना रहा।

बैठकों के मुख्य अतिथि कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर सत्यवीर सिंह रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान पार्टी को पुनः जनआंदोलन का रूप देने की दिशा में निर्णायक कदम है।

बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के अध्यक्ष श्री वसीम अंसारी ने की। उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान को प्रत्येक पंचायत, वार्ड और बूथ तक ले जाकर ही कांग्रेस को जनविश्वास की पार्टी बनाया जा सकता है।

पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार दुबे ‘राजन’ व जिला उपाध्यक्ष मुशीर इक़बाल जी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास बलिदानों और संघर्षों का इतिहास है, और आज की आवश्यकता है कि उसी जुझारूपन के साथ कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं।

ब्लॉक अध्यक्ष श्री शिव पूजन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन के पुनर्गठन में कार्यकर्ताओं की सक्रियता और प्रतिबद्धता सबसे अहम है। उन्होंने बूथ स्तर तक संवाद और संपर्क मजबूत करने का आह्वान किय
युवा नेता सरफ़राज़ अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव गरीब, किसान, दलित और मजलूम की आवाज़ रही है। संगठन सृजन अभियान इन वर्गों तक हमारी नीति और नीयत पहुंचाने का जरिया है।

बैठकों में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, युवा, महिलाएं और वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों की तैयारी में जुट जाने का संकल्प लिया।
संचालक जज लाल राय जी ने किया.

इस अवसर पर,दीना नाथ दूबे, धर्मराज पटेल, राजेश्वर दूबे,दिलीप मिश्रा, सनाउल्लाह शाह,राजाराम दूबे,सुबूकतगीन अंसारी,नाज़िम अली, संदीप दूबे,शमशीर अहमद संजय पाण्डेय,शक्ति मिश्रा, विनोद गौतम,संतोष धोबी,राकेश पाल, धीरज पाल, इजहार अहमद अंसारी, आज़ाद हुसैन, राम विलास पटेल,आसमा बेगम, रमापति, अमित, राजेंद्र पटेल,असलम हाशमी इत्यादि लोग उपस्थित रहें..,

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
71 %
2.9kmh
95 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
31 °
Tue
30 °
Wed
30 °

Most Popular