Homeक्राइमUncategorizedप्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे ,भदोही में बिजली गुल

प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे ,भदोही में बिजली गुल

सीआर एस न्यूज सच के साथ भदोही न्यूज से वसीम आलम उर्फ सोनू

भदोही नगर वासी सावधान ।।

भदोही में बिजली गुल


क्षतिग्रस्त तारों और खंभों को बदलने के मरम्मत कार्य के कारण 33/11 केवी सिविल लाइन उपकेंद्र के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति 10 जुलाई से 13 जुलाई तक प्रभावित रहेगी।


प्रभावित क्षेत्र और समय:


उपकेंद्र से जुड़े सभी 11 केवी फीडर, जिनमें सिविल लाइन, इंदामिल, कुशियारा, इंडस्ट्रियल, नेशनल, कॉलोनी, दशरथपुर और ममहर फीडर शामिल हैं, में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।


काम का कारण:


विद्युत वितरण खंड भदोही के अधिशासी अभियंता ऋषि देव गौतम ने बताया कि यह कार्य बीपी 2024-25 के अंतर्गत कराया जा रहा है।


नागरिकों से अपील:


अधिशासी अभियंता ऋषि देव गौतम ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए उनसे इस अवधि के दौरान बिजली बचाने और अनावश्यक उपकरणों के उपयोग से बचने का आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
71 %
2.9kmh
95 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
31 °
Tue
30 °
Wed
30 °

Most Popular