
राष्ट्रीय राजमार्ग का उत्तरी लेन पूर्णतया कांवरियों के लिए रिजर्व , कांवरिया लेन में किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक का कांवड़ यात्रा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश मधुर व्यवहार व सहयोग की भावना के साथ करे आगंतुक कांवरियों का सहयोग
कांवड़ यात्रा के दौरान संपूर्ण जनपद में धारा 163 बीएनएसएस लागू

सीआरएस भदोही न्यूज ,पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस लाइन ज्ञानपुर परिसर में कल से प्रारम्भ हो रहे पवित्र श्रावण माह के दौरान कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा/यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत वाहृय जनपदों से आये पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण सहित ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया। कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर (भीटी बॉर्डर जनपद प्रयागराज सीमा से बाबूसराय जनपद वाराणसी बॉर्डर तक) सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग का उत्तरी लेन पूर्णतया कांवरियों के लिए रिजर्व किया गया है। उक्त लेन में किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है। सम्पूर्ण कांवड़ यात्रा मार्ग को कुल तीन जोन व आठ सेक्टरों में विभाजित किया गया है। भीटी बॉर्डर से लाला नगर टोल प्लाजा तक प्रथम जोन, लाला नगर टोल प्लाजा से बाबू सराय वाराणसी बॉर्डर तक द्वितीय जोन तथा धौरहरा बॉर्डर से औराई मिर्जापुर बॉर्डर तक तृतीय जोन में विभाजित किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुल 06 सेक्टर तथा जनपद के अन्य प्रमुख मार्गों का 02 सेक्टर क्षेत्र निर्धारित किया गया है। सभी जोन व सेक्टरों में प्रशासनिक अधिकारियों सहित पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। कांवरिया लेन के सभी कट पॉइंटों की बैरिकेडिंग कर सभी कट प्वाइंटों पर पर्याप्त पुलिस बल को मुस्तैद किया गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान ड्रोन कैमरों से चप्पे-चप्पे की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
साथ ही जनपदवासियों को अवगत कराना है कि कावड़ यात्रा के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में धारा 163 बीएनएसएस लागू की गई है। किसी भी प्रकार के अफवाह/भ्रामक सूचना फैलाने से बचें। सुदृढ़ कानून एवं शांति व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था हेतु भदोही पुलिस प्रतिबद्ध है।