
नगर पालिका भदोही द्वारा सेफ्टी जाली लगाने से बची दो युवक की जान…

मानवता को मिसाल पेश करती हुई दानिश सिद्दीकी फैंस क्लब की टीम..
CRS NEWS 🗞️ BHADOHI से वसीम उर्फ सोनू की रिपोर्ट
मौके पर दानिश सिद्दीकी फैंस क्लब के सदस्यों ने घायलो को पहुँचाया अस्पताल…
भदोही।।आज देर रात नगर के गजिया ओवर ब्रिज पर चित्रकूट से दर्शन कर आ रहे बाइक सवार क्रांति सरोज व राजनाथ सरोज पिपरिस भदोही को तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप से जोरदार धक्का लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए पिकप धक्का मारने के बाद मौके से भाग गया तभी वहां से गुजर रहे दानिश सिद्दीकी फैंस क्लब के अरक़म दानिश सिद्दीकी,अरमान खान,गाज़ी मदार खान ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को तुरन्त उपचार हेतु महाराजा बलवंत सिंघ राजकीय अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरो ने उपचार कर दोनों को हालात खतरे से बाहर बताया मौके पर डायल 112 व परिजनों को इनकी सूचना दी…।
नगर पालिका प्रशासन के द्वारा सेफ्टी जाली लगाने से बचेगी कइयों की जान
फैंस क्लब व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर सेफ्टी जाली नही लगी होती तो ये दुर्घटना और बड़ी हो सकती थी आपको बता दे कि सेफ्टी जाली की मांग निरन्तर पूर्व सभासद दानिश सिद्दीकी व दानीश सिद्दीकी फैंस क्लब समाजिक संस्था की ओर से की जा रही थी जिसको नगर पालिका प्रशासन ने समय रहते करवा कर बड़ी दुर्घटना होने बचा लिया ।