Homeक्राइमUncategorizedन्यायालय की मध्यस्थता अभियान के माध्यम से न्यायालय में सुलह-समझौतो से सुलझाइए...

न्यायालय की मध्यस्थता अभियान के माध्यम से न्यायालय में सुलह-समझौतो से सुलझाइए जायेंगे लंबित मामले 

विधिक सेवा प्राधिकरण, भदोही जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष , जज और न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए

नई दिल्ली तथा मीडिएशन एवं कंसीलियेशन प्रोजेक्ट कमेटी, सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रहित में राष्ट्र के लिए चलाया जा रहा मध्यस्थता अभियान

मुख्यालय संवाददाता विशाल शर्मा की रिपोर्ट 

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भदोही माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष अखलेश दुबे द्वारा अवगत कराया गया कि जनपदवासियों के लिए यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा मीडिएशन एवं कंसीलियेशन प्रोजेक्ट कमेटी, सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रहित में राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालयों में लंबित ऐसे प्रकरण जिसमें सुलह-समझौता के आधार पर समाधान की संभावना अधिक हो तो ऐसे प्रकरणों को उक्त अभियान के अंतर्गत मध्यस्थता के माध्यम से सुलह के आधार पर निस्तारित कराया जाना है। जिससे कि न सिर्फ वादकारीयों को त्वरित न्याय मिल सकेगा, अपितु उनके धन व समय की भी बचत होगी। इस अभियान के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित वैवाहिक विवाद के मामले, दुर्घटना दावे के मामले, घरेलू हिंसा के मामले, चेक बाउंस के मामले, वणिज्यिक विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले, सम्पत्ति के बंटवारे से संबंधित मामले, बेदखली से संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, अन्य उपयुक्त दीवानी मामले को शामिल किया गया है। यह अभियान 01 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक चलेगा। इस बैठक में अपर जिला जज प्रथम श्रीमती पुष्पा सिंह, अपर जिला जज / विशेष न्यायाधीश पाक्सो श्री लोकेश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री आनन्द मिश्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती तरूणिमा पाण्डेय तथा जनपद न्यायालय भदोही के समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
25.3 ° C
25.3 °
25.3 °
85 %
0.8kmh
33 %
Sat
25 °
Sun
33 °
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular