Homeक्राइमUncategorizedभाजपा 14 अगस्त को ' विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस ' पर काला...

भाजपा 14 अगस्त को ‘ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस ‘ पर काला पट्टी लगाकर निकला मौन जुलुस

बिहार संवादाता दिनेश कुमार की रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा15 अगस्त 1947 को मिली आजादी से एक दिन पहले हुए भारत के विभाजन और उस त्रासदी में मारे गए एवं पीड़ित लाखों लोगों की याद में भाजपा 14 अगस्त को ‘ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस ‘एवं काला पट्टी लगाकर मौन जुलुस को निकालकर मनाई

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल मेहता के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे सांसद विवेक ठाकुर उपस्थित रहेकार्यक्रम का संचालन महामंत्री अरविन्द गुप्ता ने किया कार्यक्रम के संयोजक महामंत्री नंदकिशोर चौरसिया, सह संयोजक उपाध्यक्ष प्रमोद चन्द्रवंशी एवं मीडिया प्रभारी गुलशन कुमार ने कियाकार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता, पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी तथा पं दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया

देश के नक्शे पर बंटवारे के निशान कांग्रेस के नीतियों का परिणाम- विवेक ठाकुर

सांसद विवेक ठाकुर ने कहा की ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर उन लाखों लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने इतिहास के सबसे क्रूर प्रकरण के दौरान अमानवीय पीड़ाओं का सामना किया, जीवन खो दिया और बेघर हो गए। अपने इतिहास को स्मृति में बसा कर, उससे सीख लेकर ही एक राष्ट्र अपने मजबूत भविष्य का निर्माण कर सकता है और एक शक्ति के रूप में उभर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से इस दिवस को मनाने की परंपरा राष्ट्रनिर्माण की ओर उठाया गया मजबूत कदम है।

जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा की देश के विभाजन और उसकी त्रासदी के शिकार लोगों के दर्द को याद कर संवेदना व्यक्त करने का दिन है। इस दिन कांग्रेस ने देश को टुकड़ों में बाँटकर माँ भारती के स्वाभिमान को चोट पहुँचाई। विभाजन की इस विभीषिका में अपनी जान गँवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।”

इस मौके पर पूर्व विधायक अनिल सिंह,कन्हैया रजवार, नालंदा जिला प्रभारी संजय मुन्ना,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद चून्नू,विजय पाण्डेय, प्रियरंजन श्रीनिवास, नरेश वर्मा,महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा,गौरव शांडिल्य गगन, उपाध्यक्ष रामानुज कुमार,विनोद भोली,मुकेश कुमार, मंत्री निशा राजवंशी, शिव यादव, कोषाध्यक्ष विश्वास सिंह विशु जिला पार्षद अजित यादव,बसंती देवी,पिछड़ा मोर्चा के संयोजक सतीश चौहान,मीडिया प्रभारी गौतम भारती, सोशल मीडिया संयोजक संदीप कुमार, मंडल अध्यक्ष गरीवन महतो, राहुल सिन्हा, पूनम, निर्वतमान महिला मोर्चा अध्यक्ष गौरी रानी, अवनीकांत भोला,वीणा वर्णनवाल एवं अन्य उपस्थित थे

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
69 %
2.7kmh
41 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular