
भदोही के समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय पर 11 महीने बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस
विधायक जाहिद बेग ने उठाई कालीन नगरी से लाखों रोजगारों की सरकार से तत्काल राहत पैकेज देने की मांग
भदोही के समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय पर 11 महीने बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार से कश्मीर की तर्ज पर भदोही कालीन उद्योग को 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि कालीन नगरी से लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा है और सरकार को तत्काल राहत पैकेज देना चाहिए।
इसके साथ ही जिला न्यायालय भवन की कमी पर भी सरकार से की मांग
उन्होंने कहा कि मांग पूरा किया जाए मांग पूरा न होने पर करेंगे आंदोलन
भदोही के समाजवादी पार्टी विधायक जाहिद बेग ने कालीन उद्योग को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा भारतीय कालीन उद्योग पर 50% टैरिफ लगाने से उद्योग संकट में है।
विधायक ने बताया कि भारतीय कालीन का 98% निर्यात होता है। इसमें अमेरिका की हिस्सेदारी 60% है। नए टैरिफ से अमेरिका को निर्यात प्रभावित होगा।
बेग ने जम्मू-कश्मीर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां सरकार कालीन निर्यातकों को 10% प्रोत्साहन राशि देती है। उन्होंने यूपी सरकार से भी ऐसी ही मदद की मांग की है।
विधायक ने कलेक्ट्रेट में अधिवक्ताओं की बैठने की व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता तिरपाल के नीचे बैठने को मजबूर हैं। हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद समाधान नहीं हुआ है।
बेग ने चेतावनी दी कि अगर एक महीने में अधिवक्ताओं की बैठने की व्यवस्था के लिए धन जारी नहीं किया गया और कालीन उद्योग को प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई, तो वे सड़कों पर करेंगे आंदोलन ।