Homeबड़ी ख़बरेंभदोही ,दुर्गागंज क्षेत्र में अनाज तस्करी का खेल, विभाग बना अनजान

भदोही ,दुर्गागंज क्षेत्र में अनाज तस्करी का खेल, विभाग बना अनजान

दुर्गागंज से श्याम शुक्ला की रिपोर्ट

भदोही जनपद में अनाज तस्करी का इन दिनों खुलेआम चल रहा खेल किसानों से औने-पौने दाम पर अनाज खरीदकर बड़े पैमाने पर की जा रही तस्करी

भदोही जनपद में अनाज तस्करी का खेल इन दिनों खुलेआम चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, किसानों से औने-पौने दाम पर अनाज खरीदकर बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है। दुर्गागंज थाना क्षेत्र से होकर यह अनाज भदोही से प्रयागराज जनपद तक बिना किसी रोक-टोक के ट्रकों और पिकअप वाहनों से लगातार पहुंचाया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गोरखधंधा कई महीनों से जारी है। विभाग के जिम्मेदार लोग इस पूरे मामले पर आंखें मूंदे बैठे हैं। बताया जा रहा है कि अनाज तस्करी के इस नेटवर्क में कई बड़े सरगना भी सक्रिय हैं और अगर गंभीरता से जांच की जाए तो कई चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं।

जनता अब सवाल उठा रही है कि आखिर कब तक यह धंधा प्रशासन की नाक के नीचे यूं ही फलता-फूलता रहेगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
69 %
2.7kmh
41 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular